Advertisement

Advertisement

अगरबती मेकिंग प्रशिक्षण का समापन

श्रीगंगानगर,। पंजाब नैशनल बैंक ग्राम्य स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान, श्रीगंगानगर द्वारा अगरबती मेकिंग का 10 दिवसीय निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को किया गया।

इस मौके पर आरसेटी निदेशक श्री शिव सिंह पंवार राजीविका से श्री चन्द्रशेखर, वित्तीय साक्षरता केन्द्र के परार्मशदाता श्री बृजलाल कुक्कड़ उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। आरसेटी निदेशक श्री शिव सिंह पंवार ने प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करें व उज्जवल भविष्य की कामना की।
वित्तीय साक्षरता केन्द्र के परार्मशदाता श्री बृजलाल कुक्कड बैंक लोन एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व आनलाईन होने वाली धोखाधड़ी से बचाव हेतु मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
राजीविका के जिला प्रबंधक श्री चन्द्रशेखर ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार से जुडने व अपने परिवार का आर्थिक सहयोग देने हेतु प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement