Advertisement

Advertisement

आरयूआईडीपी एवं पेयजल विभाग के सयुक्त तत्वावधान में लगेगा शिविर

 वार्ड 27 एवं 28 के लोगो के लिए लगाया जायेगा पेयजल कनेक्शन शिविर

आरयूआईडीपी एवं पेयजल विभाग के सयुक्त तत्वावधान में लगेगा शिविर
श्रीगंगानगर,। राजस्थान नगरीय आाधारभूत विकास परियोजना एवं जन.स्वा.अभि. विभाग के सयूक्त तत्वावधान में एल.एण्ड.टी. द्वारा 3 मार्च 2021 से  5 मार्च 2021 तक बसन्ती चैक, बापू नगर, ब्रह्म काॅलोनी, चांवला काॅलोनी, जानकी नगर, गणेश चैक, ग्रीन फिल्ड एवेन्यू, हनुमान काॅलोनी, जगदम्बा काॅलोनी, जस्सा सिंह मार्ग, लाल चन्द की ढ़ाणी, लोहा मण्डी, माॅडल टाउन द्वितीय, रमेश काॅलोनी, रामेश्वर की ढ़ाणी, वास्तुदेव नगर, लीलू राम की ढ़ाणी के लोगो के लिए हनुमानधाम मन्दिर में पेयजल कनेक्शन के लिये शिविर लगया जायेगा। उक्त क्षेत्र में आरयूआईडीपी की पेयजल लाईन से शीघ्र ही जल सप्लाई चालू कर पुरानी जल वितरण लाईन को बन्द किया जायेगा।
पेयजल कनेक्शन शिविर में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को जल वितरण लाईन से घर के दरवाजे तक की पाईप, जल मीटर, कनेक्शन एवं रोड़ कटिंग आदि खर्च जो लगभग 6 हजार रूपये तक होता है, से मुक्त रखा गया है, ये सभी चार्ज आरयूआईडीपी द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके बाद कनेक्शन लेने पर पाईप, कनेक्शन एवं रोड़ कटिंग चार्ज उपभोक्ता से लिया जायेगा।
पेयजल कनेक्शन  शिविर में कनेक्शन प्राप्त करने हेतु आवष्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर आवेदन करें। जिसमें भवन का स्वामित्व का प्रमाण पत्रा पट्टा, रजिस्ट्री, एग्रीमेन्ट या नगर परिषद द्वारा दी गई आवंटन की रसीद की फोटो प्रति, किराएदार के लिए किराए पर रहने का किराया नामा एवं मकान मालिक से अनापत्ती के साथ आधार कार्ड तथा पड़ोसी के नल का बिल साथ में लेकर आये।
सभी उपभोक्ताओं से अुनरोध है कि पेयजल कनेक्शन शिविर में मास्क अनिवार्य रूप से लगकर आयें साथ ही सामाजिक दुरी बनाये रखकर पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करे।
--------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement