बीकानेर। सहायक कलक्टर बिंदु खत्री के नेतृत्व में जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने कार्यवाही करते हुए जयपुर रोड स्थित ग्रीनलैंड हॉलीडे रिसोर्ट में हुए विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग पाए जाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
खत्री ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम 50 मेहमानों की सीमा तय की गई है, लेकिन जेएनवी कॉलोनी निवासी पीरदान द्वारा विवाह आयोजन के लिए दी गई सूचना आधार पर जांच के दौरान मौके पर 100 से अधिक लोग पाए गए। इसके बाद उक्त कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे