श्रीगंगानगर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रीगंगानगर एवं हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के तत्वाधान में गुरूवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर कोरोना जागरूकता स्टिकर चस्पा किये गये।
जिला आॅर्गेनाइजर स्काउट संदीप माँझू ने बताया कि आज जिला आॅर्गेनाइजर गाइड मीनू रानी व कोरोना जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी सन्दीप मांझू के नेतृत्व में रोवर रेंजर्स ने कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है, स्टिकर प्रमुख स्थानों पर चस्पा किये। केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर स्टिकर चस्पा के साथ-साथ आमजन को कोरोना से बचने व सावधानियां बरतने की सलाह दी। मास्क और दूरी बचाव के लिये है जरूरी नामक संदेश देने वाले स्टिकर विभिन्न स्थानों पर लगाये गये। उन्होंने मास्क लगाने व नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। बिना मास्क आने वाली यात्रियों को निःशुल्क मास्क वितरित किए गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे