विवाह समारोह में थे 100 से अधिक लोग, पच्चीस हजार जुर्माना लगाया
बीकानेर। जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में बुधवार को आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग पाए जाने पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने आयोजकों के खिलाफ पच्चीस हजार रुपये का चालान किया। वर्मा ने नया शहर क्षेत्र में एक दुकान सीज करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
*तहसीलदार ने सीज की सात दुकानें*
उधर, तहसीलदार सुमन शर्मा ने गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती और चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर 7 दुकानों को 3 मई तक सीज किया है। शर्मा ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 12 सौ रुपये के चालान भी किए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे