प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में समिति
जिला चिकित्सालय में तीन चिकित्सकों की रिपोर्ट पर दिया जायेगा रेमेडीसीविरश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर को दृष्टिगत रखते हुए गत सप्ताह में राज्य व श्रीगंगानगर जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए कोविड रोगियों के उपचार में आने वाली औषधि रेमेडीसीविर इंजेक्शन व टोसिलिजुमेव इंजेक्शन के उपयोग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं एसीईओ जिला परिषद श्री मुकेश बारेठ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में डाॅ. पवन सैनी, डाॅ दीपक मोंगा, तथा डाॅ. के.एस.कामरा को शामिल किया गया है। यह चिकित्सकों का दल यह सुनिश्चित करेगा कि किस रोगी को दवा उपलब्ध करवाई जानी है। रोगी की आवश्यकता एवं दवा की उपलब्धता के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे