वेक्सीनेशन पूर्ण सुरक्षित, इससे मौत की सूचना निराधार-सीएमएचओ
बीकानेर,। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा है कि कोविड वेक्सीनेशन के दस दिन बाद मौत होने की कथित सूचना पूर्णतया निराधार है। वेक्सीनेशन से मौत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 2 लाख से अधिक लोग वेक्सीनेशन करवा चुके हैं। सभी लोग पूर्णतया स्वस्थ हैं। इसी क्रम में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जबकि कोविड वेक्सीनेशन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति, कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने के बावजूद संक्रमण से बचे रहे हैं। ऐसे में रुस्तम अली भाटी की कोविड टीकाकरण से मौत होने के कथित आरोप पूर्णतया निराधार है। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उनके परिजनों को अविलम्ब पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों से सम्पर्क करना था। जहां वरिष्ठ चिकित्सक उनकी नियमित देखभाल करते। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी मामले में पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक जांच के बिना किसी तरह के निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता। ऐसे में कथित रूप से दी जाए रही सूचना निराधार है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे