नहरों से पेयजल उपलब्धता को लेकर जिला कलक्टर ने सिंचाई और जलदाय विभाग की ली समीक्षा बैठक
हनुमानगढ। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने शुक्रवार को सिंचाई और जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर जिले में नहरों से पेयजल की सुनिश्चितता को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलक्टर ने ग्रामीण इलाकों समेत जहां पानी सप्लाई को लेकर कुछ दिक्कते हैं वहां पीएचईडी के कंटेनजेंसी प्लान के अनुरूप पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता श्री विनोद मित्तल ने बताया कि अभी नहरों में 200 क्यूसेक पानी चल रहा है। संगरिया, हनुमानगढ़ में पानी पहुंच चुका है। पीलीबंगा शनिवार सुबह तक पहुंच जाएगा। पंजाब इलाके में कुछ गड़बडी हुई है वहां लिंक को जल्द बंद करने पर सिटी सप्लाई नियमित हो जाएगी। आईजीएनपी में पानी को लेकर कोई समस्या नहीं है। वहां 90 प्रतिशत तक योजनाओं में पीएचईडी की ओर से पानी भर लिया गया है। नोहर-भादरा में भी पेयजल शुरू हो चुका है। अगले पांच-सात दिनों में वहां स्थिति बिल्कुल सामान्य हो जाएगी। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता श्री पीसी मिढ्ढा ने बताया कि सिद्धमुख में पानी चोरी हो रही है वहां सिंचाई विभाग के स्टॉफ को अन्य जगह पर लगाया हुआ है। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने वहां जल्द स्टॉफ फिर से लगाने की जानकारी दी। श्री मिढ्ढा ने सरहिंद फीडर में पानी की आपूर्ति जल्द शुरू करने का आग्रह किया।
बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता श्री विनोद मित्तल, एसई देवी सिंह बेनीवाल, पीएचईडी के एसई श्री पीसी मिढ्ढा, अधिशाषी अभियंता श्री दिनेश कुकणा, अधिशाषी अभियंता नोहर श्री ताराचंद पिलानिया समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे