हनुमानगढ़। जिले में कोविड संक्रमण को देखते हुए आमजन से कोविड-19 वैक्सीनेशन अधिक से अधिक लगवाने के प्रयास जिला प्रशासन सहित समस्त विभागों द्वारा किए जा रहे हैं।
आमजन एक-दूसरे को देखकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। जिले में आज भी वैक्सीनेशन जारी रहा, लेकिन आम दिनों की तरह सोमवार को वैक्सीनेशन में कुछ सुधार देखने को मिला। जिले के चिकित्सा संस्थानों पर सोमवार को 45 से 59 वर्ष तक की आयु के 5104 नागरिकों ने वैक्सीनेशन करवाया जबकि 60 से अधिक उम्र के 2534 बुजुर्गों ने वैक्सीनेशन करवाया। 45 से 59 वर्ष तक की आयु में सोमवार तक जिले में 26867 एवं 60 से अधिक उम्र के 77805 बुजुर्गों ने वैक्सीनेशन करवा लिया था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे