एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर निगम ने अस्थाई रूप से सील किए 9 प्रतिष्ठान
7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
बीकानेर,। कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करते पाए जाने पर सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 9 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सील करने की कार्रवाई की गई। निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक और जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में नगर निगम के दल ने कोटगेट सब्जी मंडी, लाभु जी का कटला सुंदर मार्केट ,दाऊजी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर कोरोना एडवाइजरी का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करते पाए जाने पर 9 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सील करते हुए 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम द्वारा सील किए गए 9 प्रतिष्ठानों में कोटगेट जोशीवाड़ा रोड स्थित विजय शॉपिंग मॉल में चार दुकानें और सुंदर मार्केट की 3 दुकानें तथा लाभुजी कटला स्थित दो दुकानें शामिल हैं। दल की प्रभारी ने बताया कि निगम ने कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने वाले प्रतिष्ठानों पर 4 अप्रैल को भी भेरूजी की गली, महात्मा गांधी मार्ग, पर निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से एडवाइजरी की अनुपालना के लिए समझाइश की। उन्होंने बताया कि एडवाइजरी पालना नहीं करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करतेेे हुए करते हुए सील की कार्रवाई की जाएगी। दल में अशोक कुमार व्यास, अनिल ,हितेश यादव,नेक मोहम्मद, बुलाकी, विनोद स्वामी, किशन व्यास और मनोज शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे