Advertisement

Advertisement

गोगामेड़ी पुलिस की अवैध शराब पर दो कार्यवाही,एक गिरफ्तार तो एक हुआ फरार

 

हनुमानगढ़। जिले की गोगामेड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग कार्यवाही में 76 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया तो वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी एएसआई दौलत राम ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान कस्बे के नेठराना गाँव में हेड कांस्टेबल दुनिराम ने मांगेराम पुत्र रामेश्वर निवासी नेठराना भादरा को 36 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया. 

वहीं गोगामेड़ी पुलिस की दूसरी कार्यवाही में सुल्ताना राम हेड कांस्टेबल ने गश्त के दौरान गोगामेड़ी नेठराना गोशाला के पास ही रोही से श्रवण सिंह पुत्र हरिराम को अवैध शराब बेचते देखा तो वो शराब के 40 पव्वो से भरा कट्टा वहीं छोड़कर भागने में कामयाब हो गया. गोगामेड़ी पुलिस ने दोनों ही मामलो में धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज एक जांच एएसआई दौलतराम को सौंप दी है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement