Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने बारदाने को लेकर उच्चाधिकारियों से की बातचीत 17 लाख 50 हजार बारदाना शीघ्र मिलेगा गंगागनर को: जिला कलक्टर

 जिला कलक्टर ने बारदाने को लेकर उच्चाधिकारियों से की बातचीत

17 लाख 50 हजार बारदाना शीघ्र मिलेगा गंगागनर को: जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में गेहूॅ की खरीद के दौरान बारदाने की आपूर्ति आवश्यकता के अनुसार नही होने के कारण जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने शनिवार को अतिरिक्त खाद्य सचिव राजस्थान सरकार तथा खाद्य आपूर्ति खरीद निगम के एमडी से दूरभाष पर बातचीत कर तत्काल बारदाना उपलब्ध करवाने पर जोर दिया।
 जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में लक्ष्य के अनुरूप 3500 गांठे बेल्स 17 लाख 50 हजार बारदाने की तत्काल आवश्यकता है, कि आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उच्चाधिकारियों ने गंगानगर में बारदाने की आवश्यकता को समझते हुए गुजरात की फर्म को 3500 बेल्स 17 लाख 50 हजार बारदाने की आपूर्ति गंगागनर को करने के निर्देश दिए। गुजरात की फर्म सतेन्द्र पैकेजिंग द्वारा मंगलवार से 300 बेल्स बारदाना प्रतिदिन आपूर्ति की जाएगी।
 जिला कलक्टर ने बताया कि 8242 गांठे बारदाना की मांग की गई थी, जिसमें से 4390 गांठे बारदाना पहुंचा है। उन्होने बताया कि 6 लाख 64 हजार मैट्रिक टन गेहूॅ खरीद का लक्ष्य है, जिसमे विपरित 3 लाख 16 हजार 287 मैट्रिक टन गेहूॅ की खरीद हो चुकी है, जो लक्ष्य का 47.63 प्रतिशत है। जिला कलक्टर ने बताया कि 29111 किसानों से गेहॅू खरीदकर 290 करोड रूपये का भुगतान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement