नई गाईडलाईन की पालना को लेकर व्यापारिक संगठनों की बैठक
श्रीगंगानगर। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाईन की पालना को लेकर शनिवार को कलैक्ट्रेट सभाहाॅल में व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने की। बैठक में एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, तहसीलदार श्री संजय अग्रवाल, मंडी सचिव, किरयाना एशोसिएशन से श्री चंदूराम, श्री बनवारी लाल, श्री प्रेम कुमार वजीदपुरिया, होलसेल संघ से श्री मनोज डुंगाबूंगा, श्री संदीप, फल सब्जी से श्री गुरदयाल सिंह, शनी वधवा, रमेश कुमार, रेहडी यूनियन के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि तय बाजारी में व्यक्तिगत वाहन, दुपहिया या गाडी नही जाएगी। सब्जी मंडी में आम आदमी का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल रेहडियां ही जा पाएगी। कार्मिको को नियोक्ता द्वारा परिचय पत्र अधिकतम दो या तीन को जारी किया जा सकेगा। किरयाणा की होम डिलिवरी रहेगी। बाहर से आया सामान का ट्रक एक से 4 बजे तक खाली होगा। सब्जी मंडी की पतली गली में एक दिन एक तरफ की तथा दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकाने खुलेगी। सब्जी की रेहडियां एक स्थान पर खडी नही होगी। उन्हे घुमकर गलियों में सब्जियां, फल विक्रय करने होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे