Advertisement

Advertisement

कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर निगम ने सीज किए 2 संस्थान, वसूला तीन हजार जुर्माना

 कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर निगम ने सीज किए 2 संस्थान, वसूला तीन हजार जुर्माना

बीकानेर,। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को 2 संस्थानों को सीज कर तीन हजार रुपए जुर्माना लगाया।

निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि आयुक्त एएच गौरी के निर्देशन में की गई कार्यवाही के तहत कोटगेट थाना क्षेत्र में आसाराम कानूराम जनरल स्टोर को पिछले गेट से सामान विक्रय करते पाए जाने पर सीज किया गया। वहीं दूसरी ओर जिन्ना रोड स्थित तारा फुटवियर को गैर अनुमति श्रेणी की होने के बावजूद खुली पाए जाने के कारण सीज किया गया। इस प्रकार निगम द्वारा शनिवार को कुल 2 प्रतिष्ठान सीज कर 3000 की जुर्माना राशि वसूल की गई । कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी जगदीश खीचड़, अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक हितेश यादव, किशन व्यास, विनोद स्वामी, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement