कोविड को वैक्सीन द्धितीय डोज के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 24 व 28 मई तथा 4 जून को
श्रीगंगानगर,। आर.सी.एच.ओ. डाॅ0 एच.एस. बराड़ ने बताया कि कोविड को वैक्सीन द्धितीय डोज के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 24 व 28 मई 2021 तथा 4 जून 2021 को किया जाएगा।उन्होनेे बताया कि कोविड वैक्सीजन द्धितीय डोज के लिए श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न उपखण्ड क्षेत्र में किया जाएगा, जिसके तहत सीएचसी रायसिंहनगर, करणपुर, अनूपगढ, गजसिंहपुर, पदमपुर, लालगढ, सादुलशहर, घड़साना व यूपीएचसी सूरतगढ व यूपीएचसी अर्बन नम्बर-2 श्रीगंगानगर में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे