परिवहन विभाग के 3 अधिकारियों ने की पहल, मुख्यमंत्री की अपील पर वैक्सीनेशन हेतु एक-एक महीने की सैलरी का चैक जिला कलक्टर को सौंपा
हनुमानगढ़, । कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले के परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु सहयोग की अपील पर एक-एक महीने की सैलरी का चैक बुधवार को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने बताया कि परिवहन विभाग के निरीक्षक श्री रामचंद्र, सब इंस्पेक्टर श्री प्रमोद चौधरी और सब इंस्पेक्टर श्री रायसिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और तीनों ने अपनी एक-एक महीने की सैलरी का चैक जिला कलक्टर को सौंपा। परिवहन निरीक्षक श्री रामचंद्र ने 45 हजार, जबकि सब इंस्पेक्टर श्री प्रमोद चौधऱी ने 33,460 और रायसिंह ने 33,000 का चैक जिला कलक्टर को सौंपा। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन भी उपस्थित रहीं। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने परिवहन विभाग के तीनों अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि तीनों अधिकारियों ने वैक्सीनेशन को लेकर जो सहयोग किया है वह अनुकरणीय है। इससे और लोग भी सहयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। कोरोना महामारी से लड़ाई हम सब मिलकर ही लड़ सकेंगे।
सब इंस्पेक्टर श्री प्रमोद चौधऱी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों में फ्री वैक्सीनेशन को लेकर सहयोग की अपील की थी। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई को लेकर सभी परिवहन अधिकारियों का जिला अस्पताल अक्सर जाना होता है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को देखकर उन्हें ये प्रेरणा मिली कि लोग अगर समय पर वैक्सीन लगा लें तो ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना पड़ेगा। वैक्सीनेशन के बाद कोरोना के लक्ष्ण बेहद कम दिखाई देते हैं। लिहाजा जिले में 18 से 45 वर्ष के लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन लग जाएगी तो इसका बड़ा फायदा इस आयु वर्ग के लोगों को मिलेगा
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे