कोविड हेल्थ कन्सलटेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों का चयन
जिला कलक्टर ने तीन अधिकारियों की बनाई समितिश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति के परिपेक्ष में राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने, कोविड से संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार, चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किये जाने के लिये श्रीगंगानगर जिले में संचालित घर-घर सर्वें एवं दवाई वितरण के कार्य को गति प्रदान करने के दृष्टिगत कोविड हेल्थ कन्सलटेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों के चयन नियोजन के लिये तीन अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि गठित समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार को अध्यक्ष, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा को सदस्य सचिव तथा उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. करण आर्य को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे