बीकानेर,। पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मण्डल द्वारा बुधवार को खारा में रहने वाले जरूरतमन्द लोगों को घर-घर जाकर राशन (आटा, चावल, तेल, चीनी, दाल एवं अन्य मसाले) का वितरण किया गया। पीएनबी के मण्डल प्रमुख संजीवसिंह ने सरपंच भैरुँसिंह, स्कूल प्राचार्या सुमन सेठी तथा अध्यापक पप्पूराम के सहयोग से जरूरतमन्द परिवारों की पहचान कर उनके घरों में ही राशन का वितरण करवाया | बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक रामप्रताप गोदारा ने बताया कि देश का दूसरा बड़ा बैंक होने के नाते पंजाब नेशनल बैंक दूर-दराज के इलाकों मे बैंकिंग सेवाए देने के साथ साथ समय समय पर सीएसआर एक्टिविटी के तहत नियमित अंतराल पर समाज एवं मानव हित के लिए भी तरह-तरह की गतिविधियां करता रहता है। उपमंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक समाज हित के कार्य आगे भी लगातार करता रहेगा। इस मौके पर शाखा रानी बाजार शाखा प्रमुख सी के व्यास एवं प्रबन्धक परीक्षित भार्गव भी उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे