जिले के लिए निर्धारित कोटे की लिक्विड ऑक्सीजन सीधे हनुमानगढ़ भिजवाने हेतु नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हनुमानगढ़,। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले के लोगों को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जहां हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने शनिवार को चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा को एक पत्र लिखा और फोन पर सीधे चिकित्सा मंत्री से बात की। वहीं नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के निर्धारित कोटे की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर के जरिए सीधे हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर नवस्थापित विकास मेडिकल गैसेज रिको प्रथम फेज को भिजवाने हेतु निवेदन किया है। नोहर विधायक ने पत्र में लिखा है कि जिला मुख्यालय पर रिको फेज प्रथम में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापनाा की जा चुकी है। बावजूद इसके 05 मई को उद्योग विभाग के सचिव और अध्यक्ष रीको के द्वारा जयपुर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का टैंकर श्रीगंगानगर भिजवा दिया गया। जिससे हनुमानगढ़ को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मिलने में अनावश्यक देरी हुई तथा परिवहन खर्च व समय की हानि भी हुई।साथ ही वर्तमान व्यवस्था चालू रहने से हनुमानगढ़ जिला को उसके हिस्से की निर्धारित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मात्रा से कम मिल पा रही है। लिहाजा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का टैंकर सीधे हनुमानगढ़ भिजवाने का श्रम करवाएं ताकि प्राप्त ऑक्सीजन का भंडारण व वितरण हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के पूर्ण नियंत्रण में होने से जिले के कोविड संक्रमित मरीजों को समय पर समुचित ऑक्सीजन मिल सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे