डिस्काॅम के कार्मिक करेंगे वर्क फ्रोम होम
श्रीगंगानगर,। कोविड-19 महामारी जनित प्रकोप से बचाव हेतु सभी आमजन को राज्य सरकार द्वार समय-समय पर मार्गदर्शित किया जा रहा है। इसी क्रम में डिस्काॅम द्वारा निर्देश जारी किए गए है, जिनकी अनुपालना में प्रबन्धक निदेशक जोधपुर डिस्काॅम द्वारा निर्देश जारी कर विधुत आपूर्ति से प्रत्यक्ष रूप से जुडे समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों के अतिरिक्त सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को वर्क फ्राॅम होम के जरिये अपनी सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया गया है, जिस कारण श्रीगंगानगर वृत के सभी उपखण्ड कार्यालयों में सम्पर्क रहित कार्य के अलावा आमजन की आवाजाही आगामी आदेशों तक सीमित व निलम्बित रहेगी।जोधुपर डिस्काॅम श्रीगंगागनर के अधीक्षण अभियन्ता श्री जे.एस. पन्नु ने बताया कि कोविड महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए जोधपुर विधुत वितरण निगम द्वारा सर्व साधारण से घर पर रहने व राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों की पालना करने की अपील की जाती है। जोधपुर डिस्काॅम द्वारा आमजन की सुविधा हेतु विधुत साथी एप (एप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है) एवं निगम की वैब पोर्टल http://wasrajdiscoms.com/
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त आमजन अपनी समस्याओं के लिए जोधपुर डिस्काॅम के टोल फ्री नम्बर 1800-180-6045 पर सम्पर्क कर व जिला एवं वृत कार्यालय श्रीगगानगर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0154-2442087 व 94133-59741 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा श्रीगंगानगर शहर के उपभोक्ता खण्ड स्तरीय उपभोकता हैल्पडैक्स नम्बर 78499-05865 व 78499-05863 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे