Advertisement

Advertisement

माननीय मुख्यमंत्री की अपील का असर टिब्बी थाने के एएसआई श्री शंभू दयाल ने अपने बेटे की शादी की स्थगित

 माननीय मुख्यमंत्री की अपील का असर



टिब्बीने के एएसआई श्री शंभू दयाल ने अपने बेटे की शादी की स्थगित


हनुमानगढ, । माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की कोरोना महामारी में शादी टालने की अपील से प्रेरित होकर जागरूकता का परिचय देते हुए टिब्बी पुलिस थाने में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्री शंभू दयाल ने अपने सुपुत्र की शादी स्थिगत कर दी है। श्री शम्भू दयाल ने बेटे मनोज की शादी रावतसर निवासी किशन लाल की सुपुत्री दीपिका जो कि राजसमंद में सेकंड ग्रेड टीचर है, के साथ तय हुई थी। मुहूर्त के अनुसार शादी 24 मई को होनी तय हुई थी लेकिन अब शादी एक बार स्थगित कर दी है। श्री शंभू दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की अपील और उसके बाद श्रीमान कलेक्टर और एसपी मैडम की लगातार शादी टालने किलो लेकर की जा रही समझाईश के चलते कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में अपनी व अपनों की सबकी सुरक्षा व जान बचाना ही प्राथमिकता है।जिसके चलते शादी स्थिगत कर दी गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि वधु पक्ष ने भी इस निर्णय का दिल से स्वागत किया है।क्योकि दोनों परिवार नहीं चाहते कि इस खुशी के माहौल में कुछ नकरात्मक हो व इससे उनके या किसी और परिवार को नुकसान हो। अब आगे जब भी अनुकूल परस्थियाँ होंगी तब ही शादी की जाएगी।वही श्री शम्भू दयाल ने सबसे अपील की है,कि शादी या अन्य सामाजिक समारोह अभी ना करें। अगर किसी ने मई में शादी रख रखी है तो उसे टाल दें व अनुकूल परिस्थितियों का इंतजार करें।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस की पालना करें व अगर बहुत आवश्यक है तभी घरों से निकले।बता दे कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से 3 से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा लागू करने के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान लोग शादी समारोह को फिलहाल टालने की कोशिश करें। वहीं जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन भी सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से फिलहाल शादी टालने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। जिसका असर अब जिले भर में नजर आने लगा है
-------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement