जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने उचित मूल्य दुकानदार का जताया आभार
हनुमानगढ़, । वैश्विक महामारी कोरोना के ईलाज को लेकर जहां जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है वहीं जिले के भामाशाह, समाजसेवी के अलावा जिले का हर नागरिक जिला प्रशासन का सहयोग करने में जुटा हुआ है। गुरूवार को पक्काभादवा के उचित मूल्य दुकानदार श्री पृथ्वीराज भादू ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए दुकान की एक महीने की आय साढ़े सात हजार रूपए का चौक जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा।
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने श्री पृथ्वीराज भादू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से जिले के भामाशाह और समाजसेवियों के अलावा आम दुकानदार भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहा है। ये अनुकरणीय है। कोरोना महामारी से लड़ाई सब मिलकर ही लड़ सकते हैं। इसमें सबका सहयोग जरूरी है।
राशन डीलर श्री पृथ्वीराज भादू ने कहा कि पूरे विश्व कोरोना महामारी से परेशान है। ऐसे हालात में वे चाहते हैं कि उनकी ओर से किया गया सहयोग निशुल्क टीकाकरण और किसी जरूरतमंद के काम आए। इसी भावना के साथ उन्होेने जिला कलक्टर को एक महीने की आय का चौक सौंपा है।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे