एडीएम सिटी के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का सिटी राउंड
विभिन्न क्षेत्रों में देखी गाइडलाइन की अनुपालना
बीकानेर, । वीकेंड कर्फ्यू और जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए रविवार शाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सिटी राउंड लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट,ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम के सदस्यों के अलावा मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी साथ रहे। कलेक्ट्रेट से होते हुए अधिकारियों का यह काफिला शार्दुल सिंह सर्किल, केइएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड सोनगिरी कुआं, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, गोगागेट, रानी बाजार आदि क्षेत्रों से गुजरा। वहीं गंगाशहर क्षेत्र में इन अधिकारियों ने पैदल चलकर स्थिति की समीक्षा की तथा कोविड एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना की हिदायत दी। शर्मा ने बताया कि सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा प्रारंभ हो रहा है। प्रत्येक व्यक्ति इसकी गंभीरता समझे और बेवजह घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने अनुमत श्रेणी के लोगों को जरुरी होने पर बाहर निकलने की स्थिति में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसे उपाय अपनाने का आह्वान भी किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामी, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, कन्हैयालाल सोनगरा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे