जिले को मिली कोविशील्ड की 7120 डोज, आज होगा वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़,। जिले को आज बीकानेर से कोविशील्ड की 7120 डोज वैक्सीन प्राप्त हो गई, जो रविवार शाम सिविल लाइन स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में पहुंच गई। वैक्सीन पहुंचते ही समस्त खण्ड स्तर पर इसका वितरण करवा दिया गया। अब सोमवार 3 मई को सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। 18 से 44 आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन के लिए अभी इन्तजार करना पड़ेगा।आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले को रविवार शाम कोविशील्ड की 7120 डोज प्राप्त हो गई, जिनका समस्त ब्लॉकों में वितरित करवा दिया गया। सोमवार 3 मई को जिले के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व की भांति 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी और इन्तजार करना पड़ेगा। अभी राज्य के केवल 11 जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। निदेशालय से आदेश व वैक्सीनेशन की तिथि आने के बाद हनुमानगढ़ में युवाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने आमजन से आग्रह किया है कि अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे व निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के तहत समस्त प्राइवेट अस्पतालों में रखी हुई वैक्सीन विभाग ने वापिस ले ली है। अब नवीन आदेश आने पर ही प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दी जाएगी।
कल यहां होगा वैक्सीनेशन
खण्ड हनुमानगढ़ रू एमजीएम जिला अस्पताल, धोलीपाल सीएचसी, दुर्गा मंदिर धर्मशाला, खुंजा स्थित सिटी डिस्पेंसरी, आरसीपी कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी, सुरेशिया स्थित शहरी पीएचसी, टाउन स्थित सिंधी धर्मशाला, टाउन स्थित शहरी पीएचसी, किशनपुरा पीएचसी व पक्कासारना सीएचसी में होगा वैक्सीनेशन।
खण्ड पीलीबंगा रू डबलीबास मिढारोही पीएचसी, डबलीबास मिढारोही सबसैण्टर, डबलीराठान सीएचसी, डबलीराठान सब सैण्टर, गोलूवाला सीएचसी, जाखड़ांवाली पीएचसी, खोथांवाली सब सैण्टर, सीएचसी पीलीबंगा में होगा वैक्सीनेशन।
खण्ड रावतसर रू सीएचसी रावतसर, 34 आरडब्ल्यूडी सब सैण्टर, खैदासरी सब सैण्टर, भाखरावाला चक पंचायत घर, गंधेली पीएचसी, बिसरासर सब सैण्टर, पल्लू सीएचसी, मोटेर में स्थापित सरकारी स्कूल, रामकां में सरकारी स्कूल, ब्रह्मसर पीएचसी में होगा वैक्सीनेशन।
खण्ड नोहर रू नोहर सीएचसी, रामगढ़ सीएचसी, फेफाना सीएचसी, थालड़का पीएचसी, परलीका पीएचसी में होगा वैक्सीनेशन।
खण्ड भादरा रू भादरा सीएचसी, शेरपुरा पीएचसी, छानीबड़ी सीएचसी, गांधीबड़ी सीएचसी, भिरानी पीएचसी, उत्तराधाबास पीएचसी, कलाना पीएचसीमें होगा वैक्सीनेशन।
खण्ड संगरिया रू सीएचसी संगरिया, न्यू ज्ञान ज्योति मॉडल स्कूल, एलबीएस स्कूल में होगा वैक्सीनेशन।
खण्ड टिब्बी रू सीएचसी टिब्बी, मिर्जावाली मेर पीएचसी, सिलवाला खुर्द पीएचसी, सूरेवाला पीएचसी व तलवाड़ाझील पीएचसी में होगा वैक्सीनेशन।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे