श्रीगंगानगर जिले में मोबाईल मेडिकल वाहन संचालित होंगे
इन वाहनों की नियमित निगरानी के निर्देशश्रीगंगानगर, । अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने श्रीगंगानगर जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित एमएमयू, एमएमवी वाहनों के संचालन की नियमित माॅनिटरिंग को लेकर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को चिकित्सा सुविधा उनके घर, गांव में ही उपलब्ध करवाने बाबत मोबाईल मेडिकल वाहनों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लाॅक करणपुर, रायसिंहनगर, घड़साना, अनूपगढ़ में चिकित्सा वाहन नियमित रूप से चल रहे है तथा गंगानगर, सूरतगढ़, सादुलशहर, पदमपुर व विजयनगर में आज से संचालित होंगे। समस्त उपखण्ड अधिकारी इन मोबाईल मेडिकल वाहनों का नियमित रूप से निगरानी स्वयं के स्तर एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करे कि एमएमयू, एमएमवी वाहनों का वास्तव में उपयोग हो रहा है अथवा नहीं, की जानकारी देंगे। इनके द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधा का विवरण संधारित किया जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे