मेडिकल आक्सीजन उत्पादन के लिये विशेष पैकेज

 मेडिकल आक्सीजन उत्पादन के लिये विशेष पैकेज

श्रीगंगानगर। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा कोविड रोगियों को आॅक्सीजन सुलभ करवाने के उद्देश्य से मेडिकल आॅक्सीजन उत्पादन के लिये विशेष पैकेज देने का प्रावधान किया है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमितों की संख्या, संक्रमण दर एवं सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या के मध्यनजर मरीजों को समय पर पर्याप्त आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार ने जनहित में मेडिकल आॅक्सीजन निर्माता इकाईयों, उद्यमियों को प्रदेश में मेडिकल आॅक्सीजन उत्पादन के प्लांट स्थापित करने के लिये तथा प्रेरित करने के लिये विशेष पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पैकेज में आॅक्सीजन उत्पादकों को एक करोड़ रूपये या इससे अधिक निवेश या सुविधा स्थापित करने के लिये कुल पूंजीगत राशि का 25 प्रतिशत, अधिकतम 50 लाख तक की सीमा तक का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन निर्माता इकाई स्थापित करने के लिये आवश्यक नियामक अनुमतियां तीव्र गति से दी जायेगी। इसके अलावा राजस्थान माईक्रो, स्माल एण्ड मीडियम एन्टरप्राईजेज 2019 के अधीन आवश्यक अनुमतियां, निरीक्षण तीन वर्ष तक मुक्त रखा गया है। विशेष पैकेज का लाभ लेने के लिये आॅक्सीजन इकाई 30 सितम्बर 2021 तक उत्पादन प्रारम्भ करना आवश्यक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ