Sameja kothi-धमाका कुई खोदते हुए अचानक मिट्टी धसी,मदद मांगने पर ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला

 

समेजा कोठी।आज समेजा पुलिस थाने के क्षेत्र में आने वाले चक 9 एलपीएम जो पंचायत 6/8 एलपीएम  के अन्तर्गत आता है में एक व्यक्ति द्वारा धमाका कुई खोदते वक्त हादसा है गया पर गनीमत रही की जान मा ल का नुक़सान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जगतार सिंह पुत्र फूमन सिंह जाति वाबरी ,सुबा सिंह के यहा करीब 3 बजे धमाका कुई खोद रहा था कि अचानक करीब 10 फिट गहराई पर जाते ही मिट्टी धस गई और जगतार सिंह गर्दन तक दब गया।वहीं खड़े थाना सिंह व सूबा सिंह ने ग्रामीणों को मदद के लिए आवाज लगाई।ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दे कर बचाव कार्य शुरू कर दिया।वहीं मौके पर हल्का पटवारी राजेश प्रजापत, नायब तहसीलदार दया सिंह व पुलिस जाब्ता पहुंच गया।ग्रामीणों ने सहयोग से मिट्टी हटा कर जगतार सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया।वहीं प्रशासन ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज करवा कर जगतार सिंह को घर भेज दिया। मौके पर पटवारी राजेश कुमार ने उक्त कुई को मिट्टी से भरवा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ