Advertisement

Advertisement

जिला परिषद सीईओ श्री अशोक कुमार मीणा ने पतली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को सादुलशहर उपखंड की पतली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। यह चेक पोस्ट श्रीगंगानगर जिले का पंजाब से लगा हुआ बाॅर्डर है। यहाँ से प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आते जाते हैं। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाओं को माॅनिटर किया जा रहा है।

श्री मीणा ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं को देखा। फिलहाल प्रदेश में लाॅक डाउन लगा हुआ है ऐसे में आने जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखने के उद्देश्य से श्री मीणा ने यहाँ का दौरा किया व आवश्यक निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि ऐसे में सावधानी रखी जाए ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों को बचाया जा सके व मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जाए। उन्होंने गदर खेड़ा ग्राम पंचायत में कोर कमेटी की मीटिंग ली व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लाॅकडाउन का पालन सख्ती से करवाएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से रोकने में पूरी जान लगा दें।
उन्होंने एसडीएम आॅफिस सादुलशहर में भी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार व बीसीएमएचओ के साथ मीटिंग ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर और कोरोना की दूसरी लहर की क्लोजिंग माॅनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों को आॅक्सीमीटर खरीदने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। श्री मीणा ने कहा कि कोरोना को अधिक पाँव पसारने से पहले ही सीमित करना आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement