जिला प्रशासन की व्यापारिक संगठनों से हुई बैठक
2 जून से आॅड-ईवन के अनुसार खुलेगी दुकानेंश्रीगंगानगर, 1 जून। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा 2 जून से नई गाईडलाइन जारी करने के संदर्भ में मंगलवार को जिला प्रशासन गंगानगर एवं व्यापारिक संगठनों की कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में बैठक हुई।
बैठक में व्यापारियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी परशिष्ट सी में जिन दुकानों, प्रतिष्ठानों को प्रातः 6 से 11 मंगलवार से शुक्रवार तथा सायं 5 से 7 बजे तक छूट के अलावा अन्य दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 6 से 11 बजे तक आॅड ईवन पद्धति पर खुलेगी। लिये गये निर्णय के अनुसार 2 जून को उतरमुखी व पूर्व मुखी दुकानें खुलेगी तथा परसो 3 जून को दक्षिणमुखी व पश्चिममुखी दुकानें खुलेगी। जिस दुकान के गेट दो दिशाओं में है, उसके एक गेट के अनुसार ही दुकान खुलेगी। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, एसडीएम गंगानगर श्री उम्मेद सिंह रतनु, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव सहित व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे