उप कारागृह का औचक निरीक्षण
श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गंगानगर के सचिव पवन कुमार वर्मा एडीजे ने गुरूवार को अनूपगढ़ स्थित उप कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए बन्दियों से मुलाकात कर उनके रहन-सहन व खान-पान की व्यवस्था का मुआयना किया गया। बन्दियों को उनकी अंतरिम जमानत के बारे में जानकारी दी गई। जिन बन्दीगण के मामलों में पैरवी करने के वकील नही थे उनके निःशुल्क अधिवक्ता करवाने के लिए निर्धारित आवेदन भरकर भेजने के निर्देश दिये गए। उप कारापाल रामनिवास ने बताया कि वर्तमान में कोई भी बन्दी कोरोना पीड़ित नही है। सब बन्दियों का समय-समय पर कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। बन्दियों के वैक्सीनशन के निर्देश दिए गए जिस पर बताया गया कि 45 प्लस वालो का वैक्सीनशन हो चुका है 18 प्लस वाले बंदियों का अभी वैक्सीनेशन नही हुआ है जिसके लिए पत्र जारी किया गया है। जिस पर सचिव श्री पवन कुमार वर्मा ने निर्देश दिए कि संपूर्ण वैक्सीनेशन के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए और उपखण्ड अधिकारी व ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क किया जावे तथा 15 दिन में वैक्सीनशन की प्रगति रिपोर्ट प्राधिकरण को भेजी जावे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे