Advertisement

Advertisement

एक साथ अब तक के सर्वाधिक 213 बूथों पर होगा कोविड के विरुद्ध बम्पर टीकाकरण*


40,000 डोज के लक्ष्य के साथ गांव-गांव लगेंगे बूथ*

बीकानेर,। कोविड टीकाकरण में बीकानेर ने एक और बड़े लक्ष्य के लिए कमर कस ली है। 

जिले में शुक्रवार के दिन एक साथ अब तक के सर्वाधिक 213 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बड़े लक्ष्य के साथ सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के भी उत्तरदायित्व तय कर दिए हैं जो टीके तक प्रत्येक आमजन की पहुंच सुनिश्चित करेंगे। पहली बार गांव-गांव उपकेन्द्र स्तर पर टीकाकरण बूथ बनाकर अधिकाधिक टीकाकरण की तैयारी है। 


सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि शुक्रवार को बड़े टीकाकरण अभियान के लिए जिले को पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त न होने पर श्रीगंगानगर व जोधपुर स्टोर से उपलब्ध करवाई गई है। सभी बीसीएमओ से लक्ष्य अनुरूप माइक्रो प्लान प्राप्त कर बूथ निर्धारित किए गए हैं। सभी बूथ के लिए वेक्सीनेटर, वेरिफ़ायर व प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वैक्सीन व लोजिस्टिक्स की सम्पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का बंपर कोविड टीकाकरण होगा। विभिन्न केन्द्रों पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। 123 ग्रामीण पीएचसी, सीएचसी व उपकेंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा कोविड टीकाकरण होगा। जबकि पीबीएम अस्पताल, पीएमआर बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर, शहरी पीएचसी-डिस्पेंसरी व सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ सहित कुल 20 बूथों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा होगा कोविड टीकाकरण। शहर में अधिकांश स्थानों पर कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। मिलिट्री व रेलवे अस्पताल सहित 6 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कार्यस्थल संबंधी विशेष शिविर लगेंगे।

17 बीकानेर शहरी सहित कुल 64 केन्द्रों पर 45 प्लस आयु वर्ग (45 वर्ष से अधिक आयु के सभी) का होगा कोविड टीकाकरण। पीएमआर भवन के अतिरिक्त सभी शहरी केंद्रो पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। 


*94 बूथों पर 4,517 युवाओं सहित 5,511 लाभार्थियों को लगाया मंगल टीका*

डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 4,762 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 749 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 वर्ष से अधिक आयु के 980 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 466 व कोवेक्सीन की 48 वाइल उपयोग में ली गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement