प्रभारी मंत्री डोटासरा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम बीकानेर पहुंचेंगे
बीकानेर, । शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दो दिन बीकानेर में रहेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री शुक्रवार को सुबह 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई करेंगे। जन सुनवाई में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के मद्देनजर एक समय में दो ही व्यक्ति उपस्थित हो सकंेगे। वे शाम 5 बजे नापासर की राजकीय गीतादेवी बालिका उच्च उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
प्रभारी मंत्री शनिवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करेंगे तथा सुबह 10 बजे जिला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे राजकीय नेत्रहीन आवासीय विद्यालय बीकानेर के नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे और दोपहर 3 बजे शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लंेगे। शिक्षा मंत्री शाम 6 बजे बीकानेर से सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-----
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे