Advertisement

Advertisement

डूंगरगढ़ और जालोर जिला संयोजको की ईजेएमसी ने की नियुक्ति



राजस्थान। प्रदेश में 10 जिलों में पहले से स्थापित एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल ने अब डूंगरपुर और जालोर जिले में जिला संयोजको की नियुक्ति कर दी है. जालोर जिले में न्यूज़ इंडिया के सवांददाता सुरेश कुमार धवल तो वहीं डूंगरपुर में मेरे सांगवाडा समाचार पत्र के सम्पादक राकेश खटीक को नियुक्त किया गया है.

 नियुक्ति के बाद ही दोनों जिला संयोजको ने संगठन को जिले में मजबूत करने की बात कही है. ईजेएमसी पिछले काफी समय से पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करती आ रही है. जिसके चलते पत्रकारों में संगठन के प्रति विश्वास बढ़ा है. फिलहाल संगठन प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में अपनी कार्यकारिणी का गठन कर चुका है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement