31 जुलाई से वुक्षारोपण पखवाड़ा सभी विभाग अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य योजना तैयार करेंः जिला कलक्टर

 31 जुलाई से वुक्षारोपण पखवाड़ा

सभी विभाग अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य योजना तैयार करेंः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान 31 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा, इसको लेकर विभिन्न विभाग अपने-अपने क्षेत्रा में अपनी क्षमता के अनुरूप वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार कर लेवें।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में वृक्षारोपण को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जाये। वातावरण में जितनी ज्यादा आॅक्सीजन होगी, नागरिक उतने ही ज्यादा स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पौधे लगाने की प्लानिंग में छायादार के साथ-साथ फलदार पौधे भी लगाने की योजना बनाएं।
उन्होंने कहा कि 11 जून को आयोजित होने वाली बैठक से पूर्व सभी अधिकारी पौधारोपण को लेकर एक मास्टर प्लान बनाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि लगाये जाने वाले सभी पौधे नर्सरी से प्राप्त किये जा सकते है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव, उपवन संरक्षक श्री आसुतोष ओझा, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री सुमन मिनोचा, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ