आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय को करें विकसित - डॉ बीडी कल्ला
जिला मुख्यालय पर ओपन एयर थियेटर, आर्ट गैलरी, स्विमिंग पूल, टाउन हॉल, इंडौर स्टेडियम इत्यादि की प्लानिंग के दिए निर्देशहनुमानगढ़, । । उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल, कला, साहित्य एवं संस्कृति व पुरातत्व विभाग और जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने शनिवार सुबह जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक लेने के बाद शाम को सर्किट हाउस में जिला कलक्टर, एसपी और नगर परिषद सभापति समेत अधिकारियों की अलग से बैठक ली। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने जिले भर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय का स्वरूप भी विकसित करने के निर्देश देते कहा कि आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय को विकसित करें। इसमें जिला मुख्यालय पर आर्ट गैलरी, ओपन एयर थियेटर, टाउन हॉल, स्विमिंग पूल, इंडौर स्टेडियम, स्टेडियम के अंदर दर्शकों को बैठने के लिए पैवेलियन समेत विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जल्द से जल्द प्लानिंग करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला के पास उर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के अलावा कला, साहित्य और संस्कृति व पुरातत्व विभाग का पोर्टफोलियो भी है। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला, जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे