श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के कारण बड़े स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होने के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर द्वारा 26 जून 2021 को आॅनलाईन विडियों कांफ्रेसिंग वैबेक्स एप के माध्यम से आॅनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार श्री इन्द्रमोहन जुनेजा, पैरालीगल वाॅलेंटियर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आॅनलाईन जुडे हुये पैनल अधिवक्तागण, पीएलवी व अन्य आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। भावी पीढी को नशे से दूर रखने के उपाय तथा नशा पीड़ित व्यक्ति को नशा छुड़वाने के सम्बन्धी तथ्यों की जानकारी दी। (
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे