Advertisement

Advertisement

आबकारी ने कि सयुक्त कार्यवाही

 

श्रीगंगानगर,। आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीगंगानगर के निर्देशन में जिला श्रीगंगानगर के श्रीगंगानगर ग्रामीण, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ क्षेत्र में आबकारी आयुक्त द्वारा गठित टीमों द्वारा संबंधित आबकारी थानाधिकारी के साथ संयुक्त रैड गष्त की कार्यवाही कर कुल 6 अभियोगों में 28 पव्वे देषी शराब, 05 बोतल बीयर व 27 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किए। अवैध व्यवसाय में लिप्त अपराधियों के द्वारा जमीदोंज किए करीब 7200 लीटर लाहण व 4 कच्ची भट्टियां मौके पर नष्ट की गई। गठित टीमों के द्वारा संयुक्त रैड गष्त की कार्यवाही के दौरान संवेदनषील गांवों में तथा नहर किनारे जमीदोंज अवैध हथकढ़ शराब बनाने के अनेकों उपकरणों को मौका पर नष्ट किए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement