हनुमानगढ़ - जिले में मॉ़डिफाइन लॉकडाउन गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए कलक्टर-एसपी ने की व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक

 जिले में मॉ़डिफाइन लॉकडाउन गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए कलक्टर-एसपी ने की व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक  

हनुमानगढ़,। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालय के व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 2 जून से जिले में लागू मॉडिफाइड लॉकडाउन गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने को लेकर व्यापारियों से चर्चा की गई।  जिला कलक्टर ने बताया कि 2 जून से जिले में लागू होने वाली मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है।  बाजार में दुकानों पर कोविड 19 की गाइडलाइन की अक्षरश पालना सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में व्यापारिक गण खुद भी गाइडलाइन पालना करवाना सुनिश्चित करें। ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचाव रखा जा सके। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, एडीएम श्री अशोक असीजा समेत विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ