श्रीगंगानगर, आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशन में जिला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ सूरतगढ़ क्षेत्रा में आबकारी आयुक्त द्वारा गठित टीमों द्वारा संबंधित आबकारी थानाधिकारी के साथ संयुक्त रैड गश्त की कार्यवाही कर कुल 04 अभियोगों में 159 पव्वे देशी शराब व 68 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया। कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को मौका पर गिरफ्तार किया तथा अवैध व्यवसाय करने वालों के द्वारा जमीदोंज किए 18500 लीटर लाहण व 29 कच्ची भट्टियां मौका पर नष्ट की। गठित टीमों के द्वारा संयुक्त रैड गश्त की कार्यवाही के दौरान संवेदनशील गांवों में तथा नहर किनारे अवैध हथकढ़ शराब बनाने के अनेकों उपकरणों को मौके पर नष्ट किए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे