*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वेबिनार आयोजित*
*जिला कलक्टर सहित विभिन्न अधिकारियों ने निभाई भागीदारी*
बीकानेर, । विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रमिकों के पुर्नवास’ विषय पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वेबिनार आयोजित हुई।
वेबिनार में राजीव गांधी आईटी केन्द्र से जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, पुलिस अधीक्षक(नगर) शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, संयुक्त श्रम आयुक्त संतोष शर्मा, सहायक निदेशक (बाल अधिकारिता) कविता स्वामी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डाॅ. किरण सिंह, सदस्य एड. जुगल किशोर व्यास, सरोज जैन, हर्षवर्धन सिंह भाटी, आईदान, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एड. अरविंद सिंह सैंगर तथा किरण गौड़ ने भागीदारी निभाई।
----
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे