प्रगतिशील पशुपालक होंगे सम्मानित
पंचायत, जिला व राज्य स्तर पर मिलेंगे पुरूस्कारः जिला कलक्टरश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में पशुपालक सम्मान समारोह योजनांतर्गत प्रगतिशील पशुपालकों को पुरूस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रगतिशील किसानों की तरह प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरूस्कृत किया जायेगा। इसका उद्देश्य पशुपालकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना बढ़ाना, समृद्ध एवं उन्नत नस्ल के पशुओं को रखने के लिये प्रेरित करना, आधुनिक व नवीनतम तकनीक अपनाना, नस्ल सुधार के कार्यक्रम को अपनाना, पशुपालकों को आर्थिक, सामाजिक विकास कर पशुधन विकास की मूल धारा से जोड़ना है।
जिला कलक्टर ने बताया कि पशुपालक राजस्थान का मूल निवासी हो। जिस पशुपालक ने पशुपालन में नवाचार कर उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है, नियमित टीकाकरण कृमिनाशक दवा का उपयोग किया हो, विभागीय योजनाओं की जानकारी हो एवं लाभ भी प्राप्त करता हो, पशुप्रबंधन, पशुआवास संतुलित आहार आदि तकनीक अपनाता हो, योजना में शामिल हो सकता है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित चयन समिति द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से तीन स्थानों के लिये वरिष्ठता क्रम निर्धारित करते हुए सूची बनाई जायेगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर तीन स्थानों के लिये सूची तैयार की जायेगी। प्रत्येक क्रम पर वरीयता अनुरूप एक-एक पशुपालक का चयन किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे चयनित पशुपालकों में से जिला स्तर पर दो पशुपालकों का चयन किया जायेगा। जिला स्तर पर चयनिक पशुपालकों में से राज्य स्तर पर दो पशुपालकों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक जिले से दो पशुपालकों का कुल 68 का चयन किया जायेगा। 68 पशुपालकों में से राज्य स्तर पर दो पशुपालकों का चयन होगा।
पंचायत समिति स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग के अधिकारी सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सदस्य होंगे। जिला स्तर पर जिला कलक्टर या उनका प्रतिनिधि अध्यक्ष, अतिरिक्त निदेशक उपाध्यक्ष, परियोजना निदेशक आत्मा सदस्य, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र सदस्य तथा संयुक्त निदेशक या उपनिदेशक पशुपालन सदस्य सचिव होंगे। राज्य स्तर पर प्रति पुरूस्कार 50 हजार रूपये, जिला स्तर पर प्रति पुरूस्कार 25 हजार रूपये तथा पंचायत समिति स्तर पर प्रति पुरूस्कार 10 हजार रूपये दिये जायेंगे। जिला स्तरीय उपनिदेशक पशुपालन विभाग द्वारा 31 अगस्त 2021 तक पंचायत समिति स्तर तक चयनित प्रगतिशील पशुपालकों की सूची एवं जिला स्तर पर चयनित प्रगतिशील पशुपालकों की सूची उपनिदेशक विस्तार एवं जनसम्पर्क पशुपालन निदेशालय को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे