संविदा पर पांच वाहन चालक चाहिए

 संविदा पर पांच वाहन चालक चाहिए

श्रीगंगानगर,। राजस्व मण्डल अजमेर के अधीन तहसीलों, जिनमें जिला गंगानगर में पांच वाहन चालकों के रिक्त पदों के विरूद्ध उप वित्तीय सलाहकार राजस्व मण्डल, कार्मिक विभाग के परिपत्र के अनुसार सेवानिवृत्त वाहन चालक जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो, समेकित पारिश्रमिक संविदा के आधार पर लगाने हेतु आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि संविदा पर नियुक्त किए ताने वाले सेवानिवृत्त वाहन चालकों की संविदा अवधि उपस्थिति की दिनांक से 28 फरवरी 2022 तक अथवा नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी। इच्छुक सेवानिवृत्त वाहन चालक सात दिवस में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कलक्टर पूल शाखा से सम्पर्क कर सकते है एवं कलैक्ट्रेट श्रीगंगानगर की वैबसाईट www.sriganganagar.rajasthan.gov.in पर भी जानकारी ली जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ