भूतपूर्व सैनिकों की एटीएम में संविदा पर की जा रही है भर्ती
14 जून तक कर सकते हैं आवेदनहनुमानगढ़,। श्रीगंगानगर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि TRANSGUARD GROUP B.O : SCO 1169, Sector 34-B, चंडीगढ़ के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को एस.बी.आई, एटीएम और पीएनबी बैक हेतु संविदा पर कुल 64 पदों पर भर्तियां की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक सभी भूतपूर्व सैनिक 14 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 9056351573 व 97104703500 व टोल फ्री नम्बर 8001800 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
------------------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे