Advertisement

Advertisement

EJMC की पहल - गुलाब के फूल से यहां मिट गयी पत्रकारों की दूरियां



एडिटर एण्ड जर्नलिस्ट मिडिया काउंसिल का हुआ गठन

पदमपुर। कस्बे में पत्रकारों की आपसी सामंजस्य को बैठाने के लिए ईजेएमसी प्रन्यास ने "दूरिया मिटाओ अभियान" की शुरुआत कर रखी है उसी के तहत आज पदमपुर में बैठक करके पत्रकारों को गुलाब के भूल भेंट किये गए. जिसके बाद प्रन्यास ने सभी पत्रकारों को एक मंच पर ला कर खड़ा कर दिया। एडिटर एण्ड जर्नलिस्ट मिडिया काउंसिल की एक बैठक शुक्रवार को सांय 4 बजे अग्रवाल धर्मशाला में जिला सचिव अशोक बजाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कस्बे के सभी पत्रकार शामिल हुए 

जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम हरवाणी को तहसील अध्यक्ष चुना गया. वहीं पत्रकार जोनी चावला को पदमपुर ब्लाॅक अध्यक्ष बनाने पर सर्वसम्मति बनी वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल तेहरपुरिया व सीताराम स्वामी को संरक्षक बनाया गया. जिलाध्यक्ष कैलाश दिनोदिया के निर्देश पर पदमपुर पहुंचे जिला सचिव अशोक बजाज ने तहसील अध्यक्ष घनश्याम हरवाणी व पदमपुर इकाई अध्यक्ष जोनी चावला को जल्द ही अपनी कार्यकारिणी गठित कर जिलाध्यक्ष कैलाश दिनोदिया को भिजवाने के निर्देश दिए हे ।  इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम हरवाणी, जोनी चावला, राजकुमार जुनेजा, हरविंदर मक्कड़, नरेश तनेजा , सीताराम स्वामी, गणेश कुमार, रजत कुमार, कन्हैया गजरा,  विनोद श्रीवास्तव , आशीष तनेजा शामिल रहे ।


इस मुहीम के तहत प्रन्यास ने शुरू कर रखा है प्रयास




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement