दो ग्राम पंचायतों में उपचुनाव
23 से 25 जुलाई तक सूखा दिवसश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के दो ग्राम पंचायतों 7एमएलडी तथा 2 एफएफए में सरपंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव करवाये जाने है। चुनाव क्षेत्र में राजस्थान पंचायती राज अधिनियम तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार चुनाव क्षेत्रा में मदिरा का विक्रय, वितरित किया जाना पूर्णतया निषिद्ध रहेगा। दोनों चुनाव क्षेत्रों के पांच किलोमीटर परिधि में 23 जुलाई को सायं 5.30 बजे से 25 जुलाई 2021 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया बताया कि पंचायत समिति करणपुर की ग्राम पंचायत 2एफएफए क्षेत्रा के लिये आबकारी निरीक्षक श्री मांगीलाल तथा प्रहराधिकारी लीलाधर को, पंचायत समिति घडसाना की ग्राम पंचायत 7 एमएलडी क्षेत्रा में आबकारी निरीक्षक श्री दीनदयाल मीणा तथा प्रहराधिकारी रामस्वरूप को आदेशों की पालना की जिम्मेदारी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे