जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग, बीकानेर’
शनिवार को 1134 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा’
बीकानेर,। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग,बीकानेर द्वारा संचालित पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत चार दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा शनिवार को समपन्न हो गयी ।
सहायक परियोजना अधिकारी एवं परीक्षा संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं नेशनल ओपन स्कूल नई दिल्ली की बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा जिले में चार दिन तक संचालित हुई। जोशी ने बताया कि चार दिन में 10664 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी ।
जोशी ने बताया कि चार दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा मे सात पंचायत समितियों में 10664 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी जिसमें 4647 पुरुष एवं 5997 महिलाओं ने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचकर परीक्षा में शामिल हुईं । चार दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में सबसे अधिक नवसाक्षर कोलायत ब्लॉक में 1762, बीकानेर ब्लॉक में 1641, श्रीडूगरगढ़ ब्लॉक में 1645 लूणकरणसर ब्लॉक में 1433, पाँचू ब्लॉक में 1618 , नोखा में 1675 तथा सबसे कम खाजूवाला में 870 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार शेष रहे नवसाक्षरों के लिए शनिवार को भी परीक्षा के आयोजन होने से 1134 नवसाक्षरों को यह अवसर मिला है ।
-----
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे