Advertisement

Advertisement

गांव ढाबा झालार में बेटी के जन्म पर थाली बजाकर खुशी मनाई

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ


महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम
गांव ढाबा झालार में बेटी के जन्म पर थाली बजाकर खुशी मनाई
श्रीगंगानगर,। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रा में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत समाज में बदलाव नजर आने लगा है। इसी संदर्भ में श्रीगंगानगर जिले के गांव ढाबा झालार में श्रीमती पूनम के घर 2 जुलाई को बेटी ने जन्म लिया था, जिसके नामकरण पर थाली बजाकर खुशी का इजहार किया गया। नामकरण समारोह में परिवार के अलावा पड़ोस की महिलाओं ने भी थाली बजाकर व गीत गाकर खुशी में अपना योेगदान दिया।
सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिये निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम नजर आने लगे है। आज महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रा में सरपंच व पंच पदों पर अपना कार्य बखूबी निभा रही है, वहीं पर घूघट जैसी प्रथा को भी हटाने में महिलाएं आगे आ रही है। बेटी के जन्म पर वृक्षारोपण जैसे सरोकार भी किये जा रहे है। इस कार्य में साथिन मोहिनी देवी व परिवारजनों ने थाली बजाकर खुशी जताई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement