Advertisement

Advertisement

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौषल विकास योजना के आवेदनों की अंतिम तिथि बढ़ाई

 निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौषल विकास योजना के आवेदनों की अंतिम तिथि बढ़ाई        

हनुमानगढ़, । श्रम विभाग राजस्थान (BOCW बोर्ड) में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नियमित अध्यनरत बच्चों के लिये निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौषल विकास योजना (छात्रवृति) के अन्तर्गत सत्र 2019-20 के आवेदनों की अंतिम तिथि विभाग द्वारा बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दी गई है।
       जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमर चन्द लहरी द्वारा बताया गया कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो भवन निर्माण मिस्त्री, मजदूर, पेन्टर, पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, पत्थर कारीगर, कारपेन्टर, तथा नरेगा में अंतिम वर्ष में व्यक्तिगत रूप से 90 दिवस कार्य करने वाले श्रमिक नियमानुसार आॅनलाइन आवेदन कर सकते हंै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement