Advertisement

Advertisement

11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में आगामी 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री गंगानगर जिले की सम्पूर्ण अदालतों में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में लोक अदालतों के आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश पवन कुमार वर्मा ने बताया कि यह इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसमें प्री-लिटिगेशन व लंबित प्रकरणों को रखा जाएगा। कोई भी पक्षकार अपने मामले को आॅनलाइन या आॅफलाइन किसी भी माध्यम से लोक अदालत में रखवा सकता है। जहां पर दोनों पक्षो को सुनकर लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। पक्षकारों के मध्य वार्ता आॅनलाइन या आॅफलाइन कराई जाएगी।  प्री-लिटिगेशन में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली, श्रम व नियोजन, बिजली पानी व अन्य बिल, भरण पोषण व अन्य दांडिक व सिविल मामले रखे जाएंगे।
न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में दांडिक शमनीय, धारा 138 परक्राम्य विलेख के, धन वसूली, एम ए सी टी, श्रम व नियोजन, बिजली पानी व अन्य बिल सम्बंधित, तलाक के अलावा अन्य वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, मजदूरी भते व पेंशन, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामले एवं अन्य सिविल मामले सुनवाई के लिए चिन्हित किये जायेंगे। पक्षकारो से अपील है कि अधिक से अधिक मामले लोक अदालत में सूचिबद्ध करवाकर इसका लाभ उठायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement