जल संसाधन दक्षिण खण्ड में जल संगमों में चुनाव
16 अगस्त से संगमवार लगेंगे शिविर, मतदाता सूची में नाम जुड़ेगेश्रीगंगानगर,। जल संसाधन दक्षिण खण्ड में जल संगमों में चुनाव करवाये जाने है, जिस हेतु जमाबंदी के अनुसार मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता रघुवीर दास अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली में कृषकों की सहभागिता के संशोधन नियम 2018 के अनुसार भू-स्वामी के स्थान पर भू-स्वामी और उनके पति या पत्नी है, प्रतिस्थापित की जायेगी, के अनुसार अतिरिक्त मतदाताओं के नाम जोड़े जाने है, इसको लेकर संगम मुख्यालय पर शिविर लगाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को 12 जीबी, अक्कावाली, 4 सी छोटी में, 17 अगस्त को सीसी हैड मनफूलसिंहवाला व साहिबसिंहवाला में, 18 अगस्त को चानणा, लाधुवाला व श्रीगंगानगर में, 19 अगस्त को 17 बीबी, गणेशगढ़, 15 जैड तथा 23 अगस्त को डेलवा, गणेशगढ़ द्वितीय तथा नेतेवाला में शिविर आयोजित कर प्रभारी अधिकारी द्वारा नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे